धनबाद/केंदुआडीह: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आयोजित क्रांतिवीर सम्मान से धनबाद की बेनजीर को सम्मानित किया गया
धनबाद रेड क्रॉस समिति के नोडल पदाधिकारी बेनजीर प्रवीण को उनके राष्ट्र समर्पित रक्तदान एवं समाज के प्रति किए गए सेवा के लिए क्रांति वीर सम्मान से सम्मानित किया गया है 18 राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल भूटान से आए रखड़ा टाउन इस कार्यक्रम में भाग लिए व्यंजन ने बताया कि मुझे यह सम्मान नहीं बल्कि यह सम्मान झारखंड राज्य के भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद जिले को मिला है