बिल्सी तहसील क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में मवेशियों में मुंह पका और खुर पका बीमारी फैलने से किसानों में दहशत का माहौल है। वहीं किसानों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। बुधवार दोपहर 12:00 बजे किसानों ने बताया दर्जनों पशु खुर पका बीमारी की चपेट में है और पशु बीमार है। ग्रामीणों ने कहा टीकाकरण होना चाहिए।