गभाना: हाईवे पर भांकरी के पास ट्रक ने टैक्टर में मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
महरावल निवासी जयप्रकाश पुत्र नेमसिंह शुक्रवार शाम को करीब साढ़े छह बजे अपने गांव के ही साथी कपिल के साथ ट्रैक्टर से गभाना की तरफ आ रहे थे। तभी हाईवे पर गांव भांकरी के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रैक्टर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।