श्रीडूंगरगढ़: नोसरिया से बाडेला के बीच अनियंत्रित होकर बाइक स्लिप, युवक घायल, अस्पताल भेजा गया
श्रीडूंगरगढ कस्बे के नोसरिया से बाडेला के बीच लिंक रोड पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लीप हो गई और एक युवक घायल हो गया। घायल को धनेरू के युवा सरपंच मोहन स्वामी ने अपने निजी वाहन से रीड़ी तक पहुंचाया व रीड़ी से उसे एंबुलेंस में शिफ्ट कर उपजिला अस्पताल भेजा है। स्वामी इसी मार्ग से श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे तो उन्होंने दुर्घटना देखकर अपना वाहन रोका व जानकारी ल