बागपत: TI ने राष्ट्र वंदना चौक, बागपत पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बुलेट चालक का काटा ₹28,500 का चालान, दी हिदायत
मीडिया सैल बागपत द्वारा मंगलवार को करीब नौ बजे जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात बागपत प्रभारी सतेंद्र सिंह ने राष्ट्र वदंना चौक बागपत पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बुलेट चालक अनीस का 28,500 रुपये का चालान कर हिदायत दी। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।