भिनाय: सराना थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया
Bhinay, Ajmer | Sep 18, 2025 अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में सराना थाना पुलिस ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे अवैध देशी शराब रखने के मामले में आरोपी अमरचंद सैन निवासी शोकलिया को गिरफ्तार किया है।मामले में पुलिस ने आरोपी अमरचंद के कब्जे से 109 अवैध देशी शराब के पव्वें जब्त किए है।साथ ही बिक्री से अर्जित 3130 रुपयें भी बरामद किए।गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।