ब्यौहारी: ब्यौहारी के खडहुली गांव की महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, मर्ग कायम
ब्यौहारी पुलिस ने बताया कि खडहुली गांव की रहने वाली महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि महिला नान बाई की मौत हुई है। जिस पर पुलिस ने सोमावर शाम चार बजे मर्ग कायम किया है। पुलिस के अनुसार महिला को मारपीट में चोट आई थी जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।