मुरैना के ओवरब्रिज पर शनिवार रात अफरा-तफरी मच गई जब गेहूं से भरा ट्रोला अचानक धीमा होकर पीछे आया और पीछे चल रही कार उससे टकरा गई।हादसे में कार का बोनट टूट गया,जिसके बाद कार चालक ने MS रोड पर ट्रोला रोककर हंगामा खड़ा कर दिया।शोर सुनकर स्टेशन रोड पुलिस पहुँची और मामला कोतवाली क्षेत्र का होने से कोतवाली पुलिस को बुलाया गया।दोनों वाहनों को थाने ले जाकर जांच की।