चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्य का शुभारंभ, मालखरौदा जपं अध्यक्ष ने किया
Sakti, Sakti | Dec 2, 2025 सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र के चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ है। अतिथियों ने परंपरा के अनुसार तौल मशीन और बांट की पूजा-अर्चना कर खरीदी की शुरुआत की गई।