आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के देवारांचल से ट्रालियों पर लदे गन्ना को लेकर क्रॉसर पर बेचने जा रहे किसानों पर मुसीबत आन पड़ी । मुख्य गन्ना अधिकारी ने शुक्रवार की रात ट्रालियों पर लदे गन्ना और किसानों को उसूरकुड़वा के पास पकड़ लिया । जिसमें लगभग तीन गन्ना लदी ट्रालियां और किसान थे । किसानों का कहना है कि वह गन्ना पर्ची न मिलने और भुगतान न होने से परेशान है ।