गोगरी: भटकी हुई एक किशोरी पहुंची बोरना पंचायत, मुखिया प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर पहचान करने की अपील की
भटककर एक किशोरी गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत पहुंच गई। इसके बाद शनिवार की शाम आठ बजे बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल ने किशोरी का तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी किया। जिसमें मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि लड़की अपना नाम अंजू कुमारी बता रही है। पिता का नाम संटु साह, घर हरिपुर बता रही है। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि लड़की भटक कर अभी बोरना पंचायत में उनके