राघोपुर: जुड़ावनपुर करारी पंचायत के रहरिया टोला में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर जलकर राख
राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के करारी पंचायत स्थित रहरिया टोला गांव के वार्ड संख्या 14 में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। अग्निकांड में गृहस्थी का सारा सामान जल जाने से परिवार सड़क पर आ गया है।अग्नि पीड़ित सीता देवी (पति रामजी पासवान) और नीतीश पासवान (पिता रामजन्म पासवान) के घर जलकर राख हुआ।