भितरवार: ग्राम पंचायत धिरोली से चोरी हुई भैंस, चोर पकड़े गए, भैंस भी बरामद: पनिहार थाना क्षेत्र
ग्रामीणों ने जब भैंस खरीदार की धुलाई की तो उगल दिए चोरों के नाम। पनिहार थाना क्षेत्र का मामला। ग्राम पंचायत धिरोली से चोरी हुई भैंसे। ग्रामीणों ने खरीदार शेर सिंह लोहपीटा को पकड़ा। ग्रामीणों ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रब्बे रावत अमरोल से खरीदी थी चोरी की भैस। ग्रामीणों ने पकड़कर पनिहार पुलिस को सोपा।