दातागंज: दातागंज तहसील परिसर में SIR को लेकर बैठक, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
मंगलवार दोपहर 2 बजे दातागंज तहसील परिसर SIR को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि 30 नम्बर तक सभी बीएलओ को कार्य पूर्ण करना है। अब तक बीएलओ के कार्यों को लेकर समीक्षा की जिसमें अच्छा कार्य करने वाली बीएलओ गरिमा देवी कोे को सम्मानित किया गया। सभी सुपर वाइजर निगरानी करे।और बीएलओ के कार्य की जानकारी लेकर निर्देशित करते रहे।