मुंडागांव सेक्टर में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 411 स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण, 12 बच्चों को चश्मा दिया गया
बस्तर ब्लॉक के मुंडागांव सेक्टर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दो आश्रम एवं सात मिडिल स्कूल में 411 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर 12 बच्चों को चश्मा वितरण किया गया।नेत्र सहायक अधिकारी तिलक नाग, योगिता नाग,अमृत राव का विशेष योगदान रहा।जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अगस्त तक महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच सेवाएं