सिसई: रेफरल अस्पताल के आयुष विभाग में छत का टुकड़ा गिरने से डॉक्टर और मरीज बाल-बाल बचे
Sisai, Gumla | Sep 17, 2025 सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल के आयुष विभाग के ओपीडी में छत का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर गिर गया। जब यह घटना घटी उस समय आयुष विभाग की डॉक्टर नाजिया परवीन अपने सहायक के साथ एक मरीज को देख रही थी।अचानक घटी इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बचे। छत का टुकड़ा इतना बड़ा था कि टेबल में रखा मोटा शीशा टूट कर चूर-चूर हो गया।डॉक्टर नाजिया परवीन ने बताया कि लगातार उस बिल्डि