समस्तीपुर: रामेश्वर जूट मिल पर फिर लगा ताला, 25 हजार मजदूरों की बढ़ी परेशानी
समस्तीपुर जिले का इकलौता उद्योग रामेश्वर जूट मिल पर एक बार फिर से ताला लग गया है। रविवार को दैनिक मजदूरी बढ़ान े को लेकर मिल प्रबंधन और मजदूर यूनियन के साथ बैठक होनी थी। लेकिन उससे पहले मिल प्रबंधन ने नोटिस लगा दिया। साथ ही मेन गेट में ताला जड़ दिया। चुनाव के बीच मिल में ताला लगाए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों मजदूर और यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे,