विकासनगर: भद्राज ट्रैकिंग रूट पर भटके आठ युवक-युवतियों को सहसपुर पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू
शनिवार को रात 11:00 के करीब जारी प्रेस नोट भद्राज ट्रैकिंग रूट पर भटके आठ युवक-युवतियां, सहसपुर पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू, कोटी ढलानी से भद्राज मंदिर की ओर ट्रैकिंग पर गए आठ युवक-युवतियां वापसी के दौरान रास्ता भटक गए। सूचना पर सहसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास रावत, उप निरीक्षक कविंद्र सिंह राण