मीरगंज: भाखड़ा नदी में मगरमच्छ की दहशत से ग्रामीण भयभीत
मीरगंज तहसील के ग्रामीणों इन दिनों दहशत के साए में जी रहे हैं क्षेत्र से होकर गुजरने वाली भाखड़ा नदी में लगातार मगरमच्छ देखने की घटनाएं से ग्रामीणों में भय का माहौल है खासकर रेतीपुरा वलेही पहाड़पुर मंडावा बंशीपुर जैसे गांव के लोग अपने पशुओं को नदी में ले जाने से कतरा रहे हैं