मिर्ज़ापुर: 39वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में वाराणसी जोन, वाराणसी की 28वीं अन्तरजनपदीय रायफल, रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता-2025 का फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रतिभागियों को खेल भावना बनाये रखने की शपथ दिलायी। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की सात जनपद मिर्जापुर, भदोही, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर की टीम शामिल है।