नसीराबाद: राजगढ़ भैरव धाम उपासक की पीड़ा, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
रविवार रात्रि 8:00 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक राजगढ़ भैरव धाम उपासक की पीड़ा, पुलिस निष्क्रियता पर उठे सवाल,राजगढ़। भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने अपनी गहरी पीड़ा जाहिर की है। महाराज ने बताया कि उन्होंने कई मामलों में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक किसी भी मामले में कार्रवाई नहीं हुई।