अकबरपुर: अंबेडकरनगर की बीएलओ आशा देवी को सम्मानित किया गया, 735 मतदाताओं की गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिटिजाइजेशन किया
अंबेडकरनगर के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा की बीएलओ आशा देवी सम्मानित, 735 मतदाताओं की गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिटिजाइजेशन किया, मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे करीब डीएम अनुपम शुक्ला ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।