अरैन: अराई थाना क्षेत्र में बाइक स्नेचरों का आतंक, सिरोंज गांव में बुजुर्ग महिला की सोने की बाली तोड़कर बाइक सवार फरार
Arain, Ajmer | Sep 20, 2025 अराई थाना क्षेत्र के सिरोंज गांव में बुजुर्ग महिला की बाली तोड़ युवक फरार शनिवार रात्रि 8:00 बजे ग्रामीणों ने दी जानकारी बुजुर्ग महिला के झपटा मार तोड़ी बाली।सिरोंज के गोली रोड़ की घटना।मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम।पीड़ित सिरोंज निवासी बादाम देवी गीर।युवकों में से एक युवक ने सफेद टी शर्ट पहनी हुई।अराई थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में