फूलिया कलां: फूलियाकलां खेड़ाहेतम और पुरानी अरवड़ में हुए हादसों में मृतक परिवारों को मिल रहा संबल
एक के बाद एक हादसों से फूलियाकलां, खेड़ाहेतम और पुरानी अरवड़ गांव में मातम पसरा हुआ है। सड़क दुर्घटना में कालूराम, सीमा, रोहित और गजराज वैष्णव की असमय मौत से जहां पूरा कस्बा गमगीन था, वहीं उनकी अंत्योष्टि में शामिल होने गए खेड़ा हेतम निवासी बरदीचंद माली, महेंद्र माली और महेश शर्मा की खारी नदी में डूबने से मौत हो गई।