सिरसागंज: नगला दानसहाय में एक महिला ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप, घायल होकर कराया मेडिकल
नगला दान सहाय निवासी महिला संग आरोप है बीती रात उसके पति, सास, ससुर, देवर आदि ने लोहे के पाइप से मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गयी। सोमवार सुबह 11 बजे करीब सूचना पर पहुंची थाना पुलिस उसे मेडिकल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भिजवाया गया। जहां उसने मीडिया को उक्त सारी जानकारी दी। फिलहाल उसका मेडिकल व उपचार कराया गया है।