पिंड्रा: फूलपुर पुलिस ने असहाय बच्चों और निर्धन परिवारों के साथ मनाया दीपावली का पर्व
फूलपुर पुलिस द्वारा सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए क्षेत्र के असहाय बच्चों एवं निर्धन परिवारों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने बच्चों को मिठाई, खिलौने एवं फूलझड़ियाँ वितरित कीं, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। साथ ही, सभी को सुरक्षित एवं स्वच्छ तरीके से दीपावली मनाने का संदेश भी दिया गया।