पाटन: सकल दीपा महुलिया लिया में आयोजित श्री राम कथा में उमड़ रही है हजारों की भीड़
Patan, Palamu | Sep 27, 2025 सकल दीपा महुलिया में प्रवचन सुनने को लेकर काफी संख्या में महिला पुरुष का भीड़ उमड रही है जहां पर बताते चले की जौनपुर से पधारे कथावाचक पंडित प्रकाश चंद्र पांडे के द्वारा श्री राम कथा कहा जा रहा है।