फतेहपुर: गाजीपुर के चुरयानी के समीप बिगड़ी पिकप को सही करते समय दूसरी पिकप ने मारी टक्कर, 3 लोग हुए घायल
शेवरामऊ निवासी कमाल का 18 वर्षीय पुत्र जमाल गाँव निवासी मुनौवर का 21 वर्षीय पुत्र राजू और गाँव निवासी इम्दाज का 20 वर्षीय पुत्र छोट्टन इनकी पिकअप खराब थी। यह तीनो थाना क्षेत्र के चुरयानी गाँव के समीप अपनी पिकअप खड़ी कर बना रहे थे। तभी रोड से निकली दुसरी पिकअप ने खड़ी पिकअप को टक्कर मार दिया। जिससे तीनों घायल हो गए फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई।