नागौर: अठियासन के निकट मैथी गोदाम में भावों को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
Nagaur, Nagaur | Dec 26, 2024 नागौर के अठियासन के निकट मैथी गोदाम में दो पक्षों में भावो को लेकर बुधवार देर शाम झगड़ा हो गया। वहीं दोनों ही पक्षों ने आज गुरूवार को कोतवाली थाने में एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मैथी के भावों को लेकर मैथी बेचने आये किसान व व्यापारी के साथ भावों को लेकर झगड़ा हुआ।