कोलेबिरा: आस्था और उत्सव का संगम: रामरेखा महोत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में, सजेगा सिमडेगा का रामरेखा धाम
सिमडेगा। रविवार शाम 4 बजे बताया गया कि पवित्र रामरेखा धाम में 4 से 6 नवंबर तक राजकीय रामरेखा महोत्सव का आयोजन होगा। उपायुक्त कंचन सिंह के नेतृत्व में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा व पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन कर सकते हैं। प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।