रसूलाबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर कपराहट निवासी अनिल कुमार पुत्र भागीरथ कमल को गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि वारंटी अनिल कुमार बीते दो,तीन वर्षों से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था और लगातार फरार चल रहा था।