भिकियासैन: आशा हेल्थ वर्कर तहसील संगठन ने एमओआईसी भिकियासैण को सौंपा ज्ञापन
आशा हेल्थ वर्कर तहसील संगठन ने सीएचसी भिकियासैण के एमओआईसी को विभिन्न मागों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है।सोमवार 5:30 बजे के आसपास संगठन की अध्यक्ष सरस्वती मेहरा ने बताया है।कि एमओआईसी को सौंपे गये ज्ञापन में आशाओं की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु माह में एक बार शिविर आयोजित करने आदि की मांग की है।