वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर भट्ठी पर शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 लीटर देसी शराब जब्त की है। इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य तस्कर पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया राघोपुर थाना पुलिस और एएलटीएफ की संयुक्त टीम को शराब की डिलीवरी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई।