डंडई: लगातार वर्षा से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, धान और सब्जी की फसलें बर्बाद
Dandai, Garhwa | Nov 2, 2025 डंडई प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर हो रही लगातार वर्षा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में कटाई के बाद सुखाने के लिए रखी गई पकी हुई धान की फसल अब भीगकर सड़ने लगी है। किसानों की सालभर की मेहनत, उम्मीद और पूंजी — सब कुछ बारिश की मार में डूब गया है। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे किसानों ने बताया कि इस वर्ष खाद की भारी किल्लत के..