हसपुरा: नवरात्र के सातवें तिथि को मां कालरात्रि की पूजा संपन्न होते ही मां दुर्गा की खुली पट, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
हसपुरा तहसील के हसपुरा बड़ी फिल्ड, पटेल चौक, मेन बाजार , नरसंन रोड, ईटवां , पचरूखिया , महुआड़ , जैतपुर ,डुमरा सहित विभिन्न जगहों पर सातवें तिथि सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा संपन्न होते दुर्गा माँ की पट खुल गया। पट खुलते पूजा पाठ दुर्गा मां की शुरू हो गया।