नैनीताल: वन विभाग ने पहाड़ों से हल्द्वानी की तरफ ले जा रहे 10 लाख की कीमत के अवैध लिसे को पकड़ा, 405 कनस्तर बरामद
ज्योलीकोट नैनीताल डी एफ ओ आकाश गंगवार एस डी ओ ममता चंद के निर्देशों पर मनोरा वनरेंज के अंतर्गत रानीबाग चैक पोस्ट पर सघन जांच अभियान में आज सोमवार को वन विभाग को बड़ी सफलता मिली,जब पहाड़ से हल्द्वानी की ओर ले जाया जा रहे एक ट्रक से लगभग दस लाख रुपए का अवैध लीसा पकड़ा गया।जानकारी के अनुसार आज सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा,राजेन्द्र जोशी,वन दारोगा