महुआडांड़: महुआडांर प्रखंड के साले ग्राम में रविवार दोपहर करमा मिलन समारोह का आयोजन हुआ
महुआडांर प्रखंड के साले ग्राम में करमा मिलन समारोह का आयोजन रविवार की दोपहर 1:00 हुआ। आयोजित समारोह में महुआडांर प्रखंड के 20 गांव से भी अधिक ग्राम के ग्रामीणों ने भाग लिया एवं पारंपरिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बेहतर नाच गान का प्रस्तुति करने वाले मंडली को आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष लातेहार अजीत पाल को जोड़ने सम्मानित किया।