अररिया के एसपी अंजनी कुमार का जिले में एक साल का कार्यकाल रहा और इस एक साल के दौरान कुल 6860 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए, वहीं अधिकांश जटिल मामलों को तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान से सुलझाने में एसपी अंजनी कुमार काफी कामयाब रहे। एक जनवरी 2025 को अंजनी कुमार अररिया में एसपी के रूप में तैनात हुए थे और इस एक साल के दौरान जिले में कुल 6755 गिरफ्तारी,