ग्राम झामूल में सरपंच और पटवारी ने अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
बिरसा जनपद की ग्राम पंचायत झामूल में सरपंच गौरतालिया मरावी एवं पटवारी निखिल धाकड़ ने अतिवृष्टि से हुई फसलों की क्षति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने झामूल टोला, घुम्मर टोला, केवड़ा टोला और पीटर टोला का दौरा किया। सर्वे के दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का आकलन किया। सरपं