तारानगर: तारानगर में पटाखों का बारूद मिलाते समय तेज धमाके से हादसा, तीन लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर, गंभीर घायल को किया रेफर
तारानगर में आतिशबाजी को लेकर पटाखों का बारूद मिलाते समय जोरदार धमाका होते हुए हादसा हो गया, जिसमें दो नाबालिग सहित कुल 3 जने बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद परिजनों ने घायलों को तुरंत राजकीय मिंत्री अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।हादसे में घायल वार्ड 4 व 5 के निवासी है।