नानपारा: संतलिया चौकी पर आगामी दुर्गा पूजा व रामनवमी त्योहार को संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की हुई बैठक
नवाबगंज थाना क्षेत्र के संतलिया चौकी पर आगामी त्यौहार(दुर्गा पूजा व रामनवमी) को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना प्रभारी नवाबगंज द्वारा थाना क्षेत्र चौकी समतलिया में मां दुर्गा समिति के आयोजकों व डीजे संचालकों के साथ पीस कमेटी मीटिंग की थाना थाना प्रभारी ने कहा कि आपस में मिलकर भाईचारे के साथ त्योहार मनाए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।