अल्मोड़ा: संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस फ़ोर्स की संख्या बढ़ाई गई, बारिश की दृष्टि से SDRF जवान भी तैनात
Almora, Almora | Jul 28, 2025 अल्मोड़ा जिले में दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। सोमवार को 10 बजे एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1300 सुरक्षा कर्मियों को बूथों में तैनात किया गया है। सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स तैनात है।