जावरा शनिवार दिनांक 10 जनवरी को समय शाम के 5:30 बजे SDOP कार्यालय जावरा में प्रेसवार्ता में किया खुलासा, रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मोटरसाइकिल चोरी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी हरिया उर्फ हरीश पिता उदिया उर्फ उदय सिंह कंजर निवासी ग्राम टोकडा को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से 9 मोटरसाइकिल चोरी की जब जप्त की खुलासा किया।