दुलदुला: ऑपरेशन अंकुश: दुलदुला थाना क्षेत्र में टोनही प्रताड़ना मामले में दो फरार बैगा गिरफ्तार, भेजे गए जेल
जशपुर जिले के थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में टोनही प्रताड़ना के मामले में जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन अंकुश” के तहत दो फरार बैगाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गुरुवार की दोपहर दो बजे जशपुर पुलिस मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर 2025 को पीड़िता फौसी बाई ने टोनही का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।