धरियावद: उदयपुर रोड पेट्रोल पंप के समीप सर्पमित्र गजेंद्र सोलंकी ने किया सांप का सुरक्षित रेस्क्यू
उदयपुर रोड पेट्रोल पंप के समीप सर्पमित्र गजेंद्र सोलंकी ने किया सांप का सुरक्षित रेस्क्यू। जानकारी के अनुसार धरियावद के उदयपुर रोड पेट्रोल पंप के समीप आज एक निजी आवास में सांप घुसने की सूचना सर्पमित्र गजेंद्र सोलंकी को दी गई। वही सांप को देखकर परिवार वालो में डर सा माहौल बेठ गया। सूचना मिलने पर सर्पमित्र गजेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे ओर सांप को पकड़ा।