दावथ: दोलईचा गांव के समीप काव नदी में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ
Dawath, Rohtas | Dec 16, 2025 दावथ थाना क्षेत्र के दोलईचा गांव के पास काव नदी से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। थानाअध्यक्ष मनीष कुमार पंजियारा ने बताया की मंगलवार को 020बजे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दौलईचा गाँव के समीप काव नदी में शव पड़ा देखा जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मुझे दी गई, जिसके उपरांत पुलिस बल के साथ पहुँचकर शव नदी से निकालने के बाद पोसमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासारा