गंजबासौदा में हुए अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमन सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की। उन्हें 109 मत प्राप्त हुए, जबकि नरेंद्र व्यास को 87 और अखिलेश लाहौरी को 79 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर द्वारका प्रसाद किरार, सचिव पद पर राजेश शर्मा, सह सचिव पद पर सौरभ सक्सेना और कोषाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ जैन विजयी रहे। पुस्तकालय सचिव पद पर अर्जुन सिंह ने जीत हासिल की।