धौलाना: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर खड़े वाहन में घुसी कैंटर, कैंटर चालक की मौत, परिचालक घायल
Dhaulana, Hapur | Sep 16, 2025 हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे 9 स्थित नंदग्राम होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आए कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें कैंटर चालक मोहम्मद आजम की मौत हो गई और परिचालक बिलाल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।