अंजड गुजरात से मध्यप्रदेश में से होकर महाराष्ट्र के नागपुर तक जाने वाली 800kv पावर ग्रिड लाइन के बिजली टावरों के निर्माण को लेकर किसानों के द्वारा विरोध कर काम बंद करवाया गया है किसानों का कहना है कि बगैर मुआवजा दिए कंपनी के ठेकेदारों के द्वारा फसलों को रौंदकर टावरों का निर्माण करवाया जा रहा है जो गैर वाजिब है।वहीं किसानों ने काम रूकवाया ओर जानकारी दी गई।