नरकटियागंज: हरदिया चौक पर अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, दिवाल टूटी, तीन लोग घायल, हड़कंप
नरकटियागंज के नगर के हरदिया चौक के समीप गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप ने अचानक ठेला में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ठेला सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा और पिकअप सीधे एक चारदीवारी की दीवार तोड़ते हुए जा घुसा।गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की बड़ी जानमाल की क्षति नहीं हुई।